” सेल्फी विद ऐपण ” – कई उत्तराखंड के युवा आज उत्तराखंड की संस्कृति, कला,भाषा व परम्पराओं के संवर्धन और उसके प्रचार प्रसार में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्ही रचनात्मक व पहाड़ प्रेमी युवावों में ,ऐपण गर्ल के नाम से मशहूर मीनाक्षी खाती जी का नाम अग्रणीय है। मीनाक्षी खाती जी उत्तराखंड की लोककला ऐपण कला के संरक्षण व सवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने Minakriti- The Aipan projects नाम से ऐपण कार्यशाला शुरू की है। इस कार्यशाला के माध्यम से वो लोगों को ऐपण बनाना सीखा रही हैं ।और ऐपण कला सीख कर ,उत्तराखंड के युवा ऐपण से बनी शुभ वस्तुओं को बेच कर स्वरोजगार भी कर रहे हैं। इसके अलावा डिजिटल मंच और बाहर समय समय पर ऐपण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर उत्तराखंड की ऐपण कला के प्रचार प्रसार में अपना बहुमुल्य योगदान दे रही हैं।
जैसा कि हम सबको पता है, पहाड़ में दीवाली ऐपण के बिना अधूरी होती है। इसलिए मीनाक्षी खाती जी की कार्यशाला मिनाकृति ऐपण प्रोजेक्ट ने ऐपण के प्रचार और जनजागृति के उद्देश्य से एक ऐपण प्रतियोगिता शुरू की है। जिसका नाम है सेल्फी विद ऐपण ( selfie with Aipan art ) इस प्रतियोगिता के माध्यम से आप ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेकर एक अच्छा सा पारितोषिक जीत सकते हैं।
सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी :-
सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने ‘मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट पेज से सभार ली है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से निवेदन है कि प्रतियोगिता की नियम व शर्तें ध्यान पूर्वक पढ़ लें।

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता सीजन 3 :

मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट की पहल
एक बार फिर अपनी संस्कृति को जानने और जड़ो से जुड़े रहनें की पहल, ताकि युवा पीढ़ी को भी इसकी जानकारी हो, वो इसे बनाना सीखें और सहेजें। हमारी कोशिश है कि युवा पीढ़ी ऐपण के जरिये रोजगार सृजन की ओर अग्रसर हो और उत्तराखंड की ऐपण कला घर के देहली से देश ही नही अपितु दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें।
नियम व शर्तें –
1- सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुल्क मात्र – ₹50 रूपये ऑनलाइन ( Google Pay, PayTm – +91 70114 47407 ) जमा कर स्क्रीनशॉट दे।
2- अपना नाम, शहर का नाम तथा फ़ोटो (max 3) अपने बनाये गए ऐपण के साथ ऐपण की संक्षिप्त जानकारी या लोगों के लिए ऐपण कला के बारे में मैजेस 3-4 पंक्तियों में, विवरण अनिवार्य Minakriti – The Aipan Project पर इनबॉक्स या दिए गए व्हाट्सएप नंबर ( +91 70114 47407 ) पर जमा करना होगा।
3- ‘ऐपण’ प्रतिभागियों की ही बनाई हो, काॅपी पेस्ट मान्य नहीं होगा। ऐपण आजकल बनाई हो तो अच्छा है, अन्यथा पुरानी । ( पिछली मीनाकृति प्रतियोगिता में शामिल नही हो।)
ऐपण के संग सेल्फी हो तो बेहतर है।
4- यह प्रतियोगिता 22 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक होगी, जिस दौरान आप अपने जींत के अवसर बढ़ा सकते हैं।
5- प्रतियोगिता के परिणाम ( Result ) 6 नवंबर 2021 (भाई दूज) को फेसबुक ‘मीनाकृति पेज’ पर घोषित किये जायँगे।
विजेता का चयन –
विजेताओं का चयन तीन Categories में होगा। कुल 9 विजेता चुनें जाएँगे।।
1- पहली Category Minakriti Best Aipan Art में क्रमशः 1st, 2nd, 3rd
(तीन ) विजेता होंगें, जिनका चुनाव कला के आधार पर ” मीनाकृति टीम तथा ऐपण कला विद्वान-लेखिका श्रीमती भारती पाण्डेय जी” द्वारा किया जाएगा।
2- दूसरी Category Minakriti Best Traditional Aipan Art में क्रमशः 1st, 2nd, 3rd
(तीन) विजेता होंगें, जिनका चुनाव भी कला के आधार पर ” मीनाकृति टीम तथा ऐपण कला विद्वान-लेखिका श्रीमती भारती पाण्डेय जी” द्वारा किया जाएगा।।
इस Category में बनाये गए ऐपण पारंम्परिक हों (गेरू – विस्वार से बनी देहली/मंदिर/चौकी..इत्यादि अथवा कपड़े/लकड़ी पर बने पीठ, चौकियों/ भित्तिचित्र/पट्टचित्र… इत्यादि ) से बने हों , ऐपण संग फ़ोटो अनिवार्य हैं)।
3- तीसरी category Minakriti Best Aipan Reviver में क्रमशः 1st, 2nd ,3rd (तीन) विजेता होंगें।
जिनका चयन हमारे द्वारा हमारे पेज “मीनाकृति” पर डाली गई उनकी पेंटिंग्स/आर्ट जो सबसे अधिक लोगो तक पहुंची होगी, इसका चयन पेज पर डाली गई पोस्ट पर आए हुए सबसे अधिक “Likes” 👍 के आधार पर होगा। (1 like= 1 अंक)
*Note : Best Aipan Reviver पहली व दूसरी Category से भी चयनित हो सकता है।
(यदि आपके ऐपण Post पहली और दूसरी Category में चयनित होती हैं, और उसी चयनित Post पर सबसे अधिक लाइक Like👍👍 हो जाए तो आप कुल मिलाकर 2 Category जीत कर दोनों ‘ चांदी के ग्लोबन्द’ जीत सकते हैं )।
Note : जिन प्रतिभागियों को *Best Aipan Art* और *Traditional Aipan Art* दोनो category मे प्रतिभाग करना है, उनकी 2 entry मान्य होंगी, अथवा 2 बार रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता का पुरस्कार –
1- तीनों Category के प्रथम 3 विजेताओं को – पारंपरिक आभूषण निर्माता “जयगुरू ज्वैलर्स” द्वारा चांदी का (गुलुबंद अथवा चंपाकली हार अथवा झुमके) में से कोई 1 आभूषण विजेता की पसंद का दिया जाएगा।
2- तीनों Category के द्वितीय,
3 विजेताओं को 1001/- रुपये की धनराशि तथा रंगवाली पिछौड़ी से पुरुस्कृत किया जाएगा।
3- तीनों Category के तृतीय, 3 विजेताओं को 701/- रुपये
धनराशि तथा ऐपण पुस्तक से पुरुस्कृत किया जाएगा।
4- साथ ही सभी 9 विजेताओं को-
Minakriti : The Aipan Project द्वारा ” ऐपण कला संरक्षक ” प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) तथा सभी 9 विजेताओं को Jaiguru Jewellers 1000 रु० का गिफ्ट वाउचर (8000रु० की खरीद पर लागू) दिया जाएगा।
सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता प्रतिभाग करने के लिए –
1 – 7011447407 पर GooglePay द्वारा Registration शुल्क ₹50/- जमा कर Screenshot 7011447407 (WhatsApp) पर भेजे
2 – अपना नाम, शहर का नाम तथा फ़ोटो (max 3) अपने बनाये गए ऐपण के साथ ऐपण की संक्षिप्त जानकारी या लोगों के लिए ऐपण कला के बारे में मैसेज 3-4 पंक्तियों में लिखकर, दिए गए व्हाट्सएप नंबर 7011447407 पर भेजे।
– An Initiative By
MINAKSHI KHATI
( Aipan Girl of Uttarakhand)
*Sponsored By *Jaiguru Jewellers*
*Powered by Chasehimalaya*
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
+91 70114 47407
‘मीनाकृति द ऐपण प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये
उत्तराखंड की ऐपण कला के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।