मित्रों उत्तराखंड के विधान सभा चुनाव 2022 की सरगर्मी के बीच एक बार फिर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ( UKSSSC ) ने समूह ग की भर्ती खोली है। उत्तराखंड पशुपालन विभाग , उत्तराखंड डेयरी विभाग , कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग में समूह ग के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
इनके बारे में जानकारी इस प्रकार है :-
- पशुपालन विभाग के अंतर्गत चारा सहायक ग्रुप -2 के रिक्त 03 पदों व
- चारा सहायक ग्रुप 3 के रिक्त 02 पद।
- उद्यान विभाग के अंतर्गत खादय प्रसंस्करण। शाखा वर्ग -2 के 01 रिक्त पद ।
- डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के रिक्त 03 पद।
- कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी ,वर्ग 3 के रिक्त 188 पद।
- उद्यान विभाग के अंतर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग 02 के रिक्त 26 पद।
- सहायक मशरूम विकास अधिकारी के लिए -03 पद।
- सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी / मधु विकास निरीक्षक -02 पद।
- सहायक प्रशिक्षण अधिकारी ( उद्यान विज्ञान) -03 पद ।
- सहायक प्रशिक्षण अधिकारी ( वनस्पति विज्ञान ) -03 पद ।
- मशरूम पर्वेक्षक के रिक्त 03 पद ।
- प्रयोगशाला सहायक ( वनस्पति विज्ञान ) के लिए 04 पद।
- औधोगिक विकास शाखा वर्ग 3 ( पर्वेक्षक ) के रिक्त- 181 पद।
कुल मिलाकर 423 पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने समूह ग की भर्ती निकाली है।
समूह ग भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां :-
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 01 अक्टूबर 2021
- ऑनलाइन आवेदन की आरम्भ तिथि – 05 अक्टूबर 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 18 नवंबर 2021
- *परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :-20 नवंबर 2021
- लिखित परीक्षा का अनुमति समय :- मार्च 2022
आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश || उत्तराखंड समूह ग भर्ती का फार्म कैसे भरें –
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा OTR ( one time Registration ) को अनिवार्य कर दिया गया है। आवेदन पत्र भरने से पहले OTR भरना जरूरी है। OTR की जानकारी आवेदन पत्र का भाग बनेगा। OTR की जानकारी को संशोधित करने के लिए , edit विकल्प में जाकर संसोधित की जा सकती है। OTR भरने के लिए सहायता के लिए ( समूह ग फार्म 2021भरने के लिए हेल्पलाइन ) Toll free no – 9520991174, अथवा उत्तराखंड चयन आयोग की email id – chaynayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
चयन के लिए अभ्यर्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा ऑफ़लाइन या ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता परीक्षा की सूचना , या भर्ती से संबंधित अन्य सूचनाएं , आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्र, अभ्यर्थियों को मोबाइल sms और email द्वारा बताई जाएगी। प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाऊनलोड होंगे। पूर्व की तरह डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं बाटे जाएंगे।
*एक शाशनादेश के माध्य्म से उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान भर्ती से मार्च 2022 तक कि भर्तियों में कोई आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।
नोट :-
आवेदन भरने से पूर्व आयोग की वेबसाइट में जाकर ,विज्ञापन की नियम व शर्ते अच्छी तरह से पढ़ व समझ लें।
Uksssc का समूह ग भर्ती अक्टूबर 2021 का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ( समूह ग की वेबसाइट ) में जाने के लिए यहां क्लिक कीजिए ।
देवभूमी दर्शन के अन्य लेख यहां देखें :-