Friday, September 22, 2023
Homeडिजिटल दुनियाRTE Uttrakhand Admission Last date 2021-2022 | RTE उत्तराखंड 2021प

RTE Uttrakhand Admission Last date 2021-2022 | RTE उत्तराखंड 2021प

[siteorigin_widget class=”WP_Widget_Custom_HTML”][/siteorigin_widget]

RTE Uttrakhand Admission last date | RTE Uttrakhand Admission 2021 | उत्तराखंड में रटे |Rte उत्तराखंड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन| RTE उत्तराखंड | RTE उत्तराखंड लास्ट डेट 

उत्तराखंड में ( शिक्षा के अधिकार ) Right to Education ,RTE  कोटे से अपने बच्चे का एडमिशन प्राईवेट स्कूल में कराने के इच्छुक अभिवावकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड RTE ने ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि को 20 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दिया है।

RTE Uttrakhand last date
स्पष्ट जानकारी के लिए नीले रंग से हाईलाइट देखें।

MY11Circle

RTE Uttrakhand क्या है।

RTE  का मतलब है Right to Education। और इसका मतलब हिंदी में होता है शिक्षा का अधिकार । शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत  6 वर्ष से 14 वर्ष के आयु के बच्चों को नि शुल्क शिक्षा का प्रावधान है। शिक्षा के अधिकार को 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया।

Best Taxi Services in haldwani

सरकार शिक्षा के अधिकार के कोटे से पंजीकृत प्राइवेट स्कूलों में एड्मिसन के लिए गरीब,विकलांग, आरक्षित जाती जनजाति के लिए कुछ सीट आरक्षित करती है। तथा इन सीटों पर एड्मिसन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगती है।उसके बाद लॉटरी सिस्टम से एड्मिसन मिलता है। RTE Uttarakhand last date

स्वरोजगार का एक नया तरीका जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

RTE Uttrakhand के लिए योग्यता

RTE Uttarakhand 2021 के तहत एड्मिसन पाने के लिए सरकार ने कुछ योग्यताएं रखी है। जो बच्चा उन योग्यताओं का पालन करेगा उसी को रटे उत्तराखंड द्वारा एड्मिसन मिल पायेगा।

  • RTE उत्तराखंड द्वारा एडमीशन के लिए आवेदनकर्ता को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अपवंचित वर्ग , अनुसूचित जाति जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग बच्चे।
  • विधवा तलाकशुदा महिलाएं, जिनकी वार्षिक आय 80 हजार से कम हो।
  • दिव्यांग माता पिता जिनकी वार्षिक आय 4.5लाख से कम हो।
  • ग्राम्य विकास से घोषित बीपीएल कार्ड धारक / अन्त्योदय कार्ड धारक
  • आर्थिक रूप से कमजोर , वार्षिक आय 55 हजार से कम हो।
  • आयु सीमा – 1 अप्रैल 2021 के अनुसार बच्चे   की  आयु निम्न प्रकार होनी चाहियें

प्री प्राइमरी : 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2018

पहली कक्षा: 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016

devbhoomidarshan

RTE Uttarakhand में एडमिशन के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र |Documents for RTE Uttarakhand Admission

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड
  • माता पिता का निवास प्रमाण पत्र । जैसे – स्थायी निवास , राशन कार्ड,बैंक पासबुक, लाइट बिल आदि।
  • माता पिता का फोटो id कार्ड । जैसे – आधार कार्ड , वोटर id कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड
  • माता पिता का जाती प्रमाण पत्र। यदि वो सामान्य जाती में नही हैं तो।
  • मेडिकल प्रमाण पत्र । यदि बच्चे में कोई कमी है तो।
  • निराश्रय प्रमाण पत्र। यदि बच्चा अनाथ है ।
  • तलाक प्रमाण पत्र । यदि बच्चे की माँ तलाकशुदा है।
  • मृत्यु प्रमाण पत्र  । यदि बच्चे की माँ विधवा है ।
  • सबसे महत्वपूर्ण आय प्रमाण पत्र। यदि बच्चे के माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर ,या बीपीएल कार्ड धारक हैं । वार्षिक आय 55000 से कम होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां | RTE Uttarakhand Admission last date

  • बच्चों का ऑनलाइन आवेदन – 5 मार्च से 20 अप्रैल
  • स्कूल में प्रवेश की लॉटरी प्रकिया – 26 मई 2021
  • स्कूल में प्रवेश – 1 जून से 30 जून तक
  • दूसरी लाटरी (यदि जरूरी हुवा ) – 31 जुलाई 2021
  • दूसरी लाटरी द्वारा चयनित बच्चो का प्रवेश -14 अगस्त 2021

नोट – वैश्विक बीमारी कोरोना संक्रमण के  कारण तिथियों में परिवर्तन भी हो सकता है। जो भी नया अपडेट होगा हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

RTE Uttarakhand में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले RTE Uttrakhand की आधिकारिक वेबसाइट<https://rte121c-ukd.in/uttarakhand/li> में जाना होगा।
  • होम पेज पर पंजीकरण बटन पर क्लिक करके, छात्र पंजीकरण का विकल्प चुने
  • आपके सामने RTE उत्तराखंड का एड्मिसन ऑनलाइन फार्म खुल जायेगा। इसे सावधानी से भर लें।
  • इसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर्ड किये गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसके प्रयोग , लाटरी रिजल्ट देखने मे करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए।
  • लास्ट में जब आप पूरा फार्म भर देंगे, तब नीचे दिख रहे submit बटन पर क्लिक कर दें।

आवेदन पत्र में जितने भी स्टार के चिन्ह होंगे उन्हें भरना जरूरी है ।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद माता पिता ,अपने ब्लॉक में उपशिक्षा अधिकारी के दफ्तर में मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए ले जाएं। प्रमाण पत्रों की जांच 1 मई से 25 मई 2021 के बीच होगी।

उपरोक्त प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही , छात्र का नाम लाटरी लिस्ट में आएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदकों की लॉटरी 26 मई 2021 को होगी ।

जिनकी लॉटरी खुलेगी या  RTE Lottery result 2021-22 में नाम आएगा,उनके रजिस्टर्ड नबर पर मैसेज आ जायेगा। लाटरी में नाम आने के बाद, माता पिता संबंधित प्रमाण पत्रो की एक कॉपी आवंटित स्कूल में ले जाकर ,अपने बच्चे का एड्मिसन करा सकते हैं।

RTE Uttrakhand Admission last date – 20 April 2021

RTE Uttrakhand Helpline

Office -राज्य परियोजना कार्यालय नुतनखेरा तपोवन रियाद रायपुर देहरादून

Phone – 0135- 2781-941

Email – spd-ssa-uk@nic.in

RTE उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के लिए क्लिक करें। 

bike on rent in haldwaniविज्ञापन
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments