Monday, May 22, 2023
Homeडिजिटल दुनियाPaytm से लोन कैसे लें || Paytm से लोन लेने का तरीका...

Paytm से लोन कैसे लें || Paytm से लोन लेने का तरीका || Paytm postpaid in hindi

Paytm पोस्टपेड के तहत paytm कंपनी कहती है कि ,अभी आप खर्च कर लो ,अगले महीने 1 से 7 के बीच इसे लौटा देंना।

मित्रों वैसे तो हमारी वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति का प्रचार प्रसार करना और डिजिटल मंच पर उत्तराखंड की जानकारियां उपलब्ध कराना है। लेकिन वर्तमान में हम डिजिटल युग की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। वैसे तो हमारे सारे उत्तराखंड के मित्र नई जानकारियों को ग्रहण करके नए युग मे कदम रख रहे हैं । लेकिन फिर भी कई मित्र ऐसे हैं ,जो आधुनिक डिजिटल युग का ज्ञान उतना नही रख पाते जितना रखना चाहिए। या यूं कह सकते हैं, कि डिजिटल मंच पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ नही ले पाते। इसलिए हम अपने पोर्टल देवभूमी दर्शन की sub category देवभूमी डिजिटल हेल्प में ,डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़े मददगार लेख सांकलित करते हैं। इन्ही डिजिटल जानकारियों के क्रम में हम आज आपको paytm से लोन या उधार लेना बताएंगे।

सर्वप्रथम यहाँ हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम यहाँ आपको कोई पर्सनल लोन या अन्य प्रकार के लोन के बारे में नहीं बताने वाले हैं। हम यहाँ आपको paytm की postpaid सेवा के बारे में बताना चाहते हैं, जिसके द्वारा आप जरूरत के वक्त पैसा ,शॉपिंग या बिल पेमेंट के रूप में ले सकते हैं । और अगले महीने 1 से 7 तारीख के बीच चुका सकते हैं।

आइये जानते हैं,विस्तार से :-

Paytm क्या है ?

मित्रों paytm के बारे में लगभग हर कोई जानता है। कि यह एक डिजिटल पैसे का आदान प्रदान करने का डिजिटल मंच देने वाली कंपनी है। इस डिजिटल मंच या एप  द्वारा आप एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने मोबाईल का रिचार्ज कर सकते हैं। अपने जरूरी बिल व किश्ते ( जैसे – लाइट बिल ,पानी बिल और जीवन बीमा की किश्ते ) भर सकते हैं। इसमे paytm upi ,paytm wallet , paytm payment bank और paytm postpaid की सेवायें मिलती हैं।

इनमें बाकी सुविधाओं के बारे में तो आप जानते ही होंगे । हमारा आज का लेख केंद्रित है paytm postpaid सेवा पर।

यहां देखिए उत्तराखंड की अपनी सरकार पोर्टल के बारे में ।

Paytm

Paytm postpaid क्या है ?

Paytm पोस्टपेड  सेवा पेटीएम कंपनी की एक ऐसी सेवा है, जो  हमको डिजिटल उधार प्रदान करती है। paytm कंपनी कहती है ,कि यदि अभी आपका हाथ टाइट है, अर्थात आपकी जेब मे पैसा नहीं है, तो आप paytm postpaid सेवा के माध्यम से अपने काम चला लीजिये । और जो भी खर्च आप करोगे, उसे आप अगले महीने 1 से 7 तारीख के बीच मे चुका दीजिये। पेटीएम कंपनी आपको बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज, गाड़ी में तेल भरने के लिए और ऑनलाइन समान खरीदने के लिए और बड़े रिटेल स्टोर में पेमेंट करने के लिए तथा टिकट बुक कराने के लिए अधिकतम एक लाख तक उधार देती है। जो आपको छोटी सी प्रेसेसिंग फीस के साथ अगले महीने की 1 से 7 तारीख के बीच चुकाना पड़ता है। सबसे मुख्य बात इसमे 0% ब्याज लगता है। मतलब पेटीम आपको पैसा उधार बिना ब्याज के देता है। आपको कितना पैसा उधार देगा, ये आपका क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कम से कम 3500 से 5500 तक तो दे ही देता है। जिससे कम कमाई या कम सैलरी वाले , बिना किसी से उधार मांगे अपनी एमरजेंसी जरूरत के वक्त काम चला सकते हैं। मगर याद रखें , इसे अगले महीने 1 से 7 के बीच लौटना है, नही तो उसके बाद प्रतिदिन 100 के हिसाब से विलंब शुल्क लगता है। उसके साथ आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है। जो सबसे बड़ा नुकसान है।

Paytm एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

नीचे दिए गए आसान स्टेप से जानिए कि paytm पोस्टपेड का प्रयोग कैसे करें :-

  • सवर्प्रथम यदि आपके पास paytm एप नही है,तो उपरोक्त लिंक से डाउनलोड करें। गूगल पे ,फ़ोन पे से कई गुना अच्छा है,paytm हर जगह चलता है। क्योंकि डिजिटल लेन देन कि सबसे पुरानी सेवा है।
  • फिर paytm में अकॉउंट बनाइये , ध्यान रखे उसी नंबर से बनाये जो बैंक में जुड़ा है।
  • Paytm पर KYC अपडेट भी करनी पड़ती है। वह भी नजदीकी किसी मोबाईल वाले कि दुकान में जाकर हो जाएगा। kyc के लिए थंब इम्प्रेसन देने पड़ते हैं।
  • जैसे आपने फोन पे और गूगल पे को upi से जोड़ा, उसी प्रकार अपने paytm को भी बैंक से जोड़े । upi से जोड़ने ।
  • जिन मित्रों का paytm एप है, या उनको यहां तक का प्रोसेस पता है । वो paytm में all services पर क्लिक करें। उसके बाद लोन एंड क्रेडिट कार्ड में क्लिक करके , वहाँ आपको paytm postpaid दिखाई देगा । उस पर क्लिक करें। या आप paytm में स्क्रोल करते हुए आएंगे तो भी मिल जाएगा।
  • अब paytm पोस्टपेड पर क्लिक करके , क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए एक फार्म आएगा ,उसे भरकर ,मोबाइल नंबर द्वारा ओटीपी कन्फर्म करा कर आगे बढ़े ।  पोस्टपेड में इसके नियम कानून भी आएंगे उन्हें ध्यान से पढ़ ले क्योंकि सेवा का प्रयोग आपने ही करना है।
  • अब KYC सेक्शन में आकर अपनी kyc कन्फर्म करें कृपया फ़ोटो खिंचते समय पीछे कोई सामान नही होना चाहिए। शरीर हिलना नही चाहिए और आँखों मे चश्मा नही होना चाहिए। नही तो वो फ़ोटो नही लेगा। और kyc कन्फर्म नही होगी।

पेटीएम की postpaid सेवा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-

  1. Paytm postpaid से आप अपने अकॉउंट में पैसा ट्रांसफर नही कर सकते हैं। इसका प्रयोग से आप अपना मोबाईल रिचार्ज कर सकते हैं,  रेल बस ,हवाई जहाज का टिकट ले सकते हैं। पैट्रोल या डीजल भरवा सकते हैं। postpaid सेवा के प्रयोग से आप फ्लिपकार्ट या myntra जैसी ऑनलाइन पोर्टलों पर खरीदारी कर सकते हैं।
  2. Postpaid सेवा का प्रयोग आप अपने नजदीकी रिटेल स्टोर में कर सकते हैं।
  3. Paytm postpaid का बिल आप किश्तों में भी चुका सकते हैं।
  4. इसका बिल अगले महीने 1 तारीख से 7 तारीख के बीच चुकाना जरूरी है। उसके बाद चुकाने पर आपको भारी अतिरिक्त चार्ज देय होगा। अगर आप पैसा नही चुकाते तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा । जिससे आप भविष्य में कोई भी वित्तीय सेवा या लोन नही ले सकते हैं।

नोट :-

यह लेख केवल शैक्षणिक प्रयोग मात्र के लिए है। पेटीएम की postpaid सेवा या किसी भी वित्तिय सेवा का प्रयोग करने से पहले , नियम और शर्ते जरूर देख लें । कोई भी पैसों से जुड़ी सेवा का लेन देन करने से पहले अपने बुद्धि व विवेक का प्रयोग अवश्य करें कहने का मतलब यह है,कि इसके नियम व शर्ते सुनिश्चित कर ले । “

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments