भगवान शिव के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन करेंगे। ऐसे में केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन समय रहते सतर्क हो गया है और सारी और सुविधाओं को दूर करने में जुट गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग में कई फीट तक बर्फ जमीन होने के कारण उसे जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा है और रास्ते बनाए जा रहे हैं। प्रशासन ने दर्जनों मजदूर यहां बर्फ को हटाने के कार्य में लगाए हैं तथा 5 जेसीबी ऑपरेटर भी वहां भेज दिए हैं। तथा यहां जगह जगह पर शौचालयों का निर्माण भी किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री देने का आरोप।
जिला प्रशासन की इस तत्परता और कार्य के प्रति सजगता की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उम्मीद है कि इस बार होने वाली भगवान केदारनाथ की यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। साल 2022 में केदारनाथ में लगभग 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित करता है। जैसा कि हमे पता है के केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6:20 पर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी। 21 अप्रैल को केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ को प्रस्थान करेगी। इस दिन डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी। 22 अप्रैल को डोली का रात्रि विश्राम फाटा और 23 अप्रैल को गौरीकुंड में होगा। 24 अप्रैल को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल को सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।