Friday, June 9, 2023
Homeसमाचार विशेषरोजगार समाचारउत्तराखंड बंदीरक्षक नौकरी 2021| उत्तराखंड में सरकारी नौकरी 2021 | Jail Bandirakshak...

उत्तराखंड बंदीरक्षक नौकरी 2021| उत्तराखंड में सरकारी नौकरी 2021 | Jail Bandirakshak post -2021-22

उत्तराखंड बंदीरक्षक पद –

उत्तराखंड के युवावों के लिए ,उत्तराखंड सरकार ने चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। आज उत्तराखंड चयन आयोग ( UKSSS) ने पुरुष एवं महिला बंदीरक्षकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

उत्तराखंड के युवाओं को उत्तराखंड बंदीरक्षक पदों का बेसब्री से इंतजार था।

Best Taxi Services in haldwani

आयोग ने कुल बंदीरक्षकों के कुल  213 पदों के लिए आवेदन मांगे है। जिनमे से 200 पुरुषों के लिए,और 13 पद महिलाओं के लिये मांगे हैं।

आयोग द्वारा एक बार रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया था।

पदों का विवरण –

पुरुष बंदीरक्षक – 200 पद

महिला बंदीरक्षक -13 पद

 

उत्तराखंड बंदीरक्षक पद की महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू की तिथि – 01 जुलाई 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2021
  • परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2021
  • परीक्षा की संभवित तिथि – दिसंबर 2021

उत्तराखंड बंदीरक्षक पद के लिए आयु सीमा –

21 वर्ष से 35 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता –

उत्तराखंड शिक्षा परिषद से 12 वी उत्तीर्ण  और देवनागरी हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

उत्तराखंड बंदीरक्षक पद

शारीरिक योग्यता –

शारिरिक योग्यता के लिए आयोग का विज्ञापन यहां देखें-https://sssc.uk.gov.in/files/jailguard28.pdf

परीक्षा शुल्क –

सामान्य वर्ग के लिए शुल्क – 300 रुपया मात्र

अनुसूचित जाति और जनजाति – 150 रुपये मात्र

आवेदन कैसे भरे और आवेदन की समस्त जानकारी –

उत्तराखंड बंदीरक्षक पद के बारे में समस्त जानकारी हेतु यहाँ विज्ञापन देखें –

उत्तराखंड बंदीरक्षक पदों को विस्तार से जानें, बंदीरक्षक विज्ञापन 2021 को डाऊनलोड लिए यहां क्लिक करें।

उत्तराखंड चयन आयोग की वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

pahadi plum jam

हमारे अन्य लेख भी पढे –

  1. उत्तराखंड के लोग मांग रहें हैं, उत्तराखंड के लिए एक सशक्त भू- कानून । आज कल सोशल मीडिया पर उत्तराखंड मांगे भू कानून ट्रेंड कर रहा है। सभी उत्तराखंडियों की एक ही कोशिश है, कैसे भी वर्तमान सरकार के कानों में में ये बात पहुँचे
  2. उत्तराखंड पटवारी एवं लेखपाल भर्ती 2021 की सम्पूर्ण जानकारी ।
  3. उत्तराखंड सरकार की नई योजना – मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना 2021
  4. कुमाऊँ के महान योद्धा पुरखू पंत की कहानी।
  5. उत्तराखंड में लॉकडौन में पार्ट टाइम काम करके एक अच्छी इनकम कमाएं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments