Home समाचार विशेष हल्द्वानी: गुरुवार को निकलेगी श्रीराम बारात रहेगा शहर का रूट डायवर्ट

हल्द्वानी: गुरुवार को निकलेगी श्रीराम बारात रहेगा शहर का रूट डायवर्ट

0
हल्द्वानी: गुरुवार को निकलेगी श्रीराम बारात रहेगा शहर का रूट डायवर्ट

हल्द्वानी: शहर में गुरुवार को निकलने वाली श्रीराम बारात और शोभायात्रा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर में कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन दोपहर ढाई बजे से शोभायात्रा समाप्त होने तक लागू रहेगा।

ये रहेगा डायवर्जन का प्रभाव:

  • बरेली रोड और रामपुर शहर: हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, क्रियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड: पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे। अन्य वाहन मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे।
  • शोभायात्रा मार्ग: जब शोभायात्रा कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले सभी वाहन नवाबी रोड तिराहा, अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे।
  • रोडवेज बसें: रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज बसें टीपी नगर तिराहा तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को आएंगी। कालाढूंगी रोड से आने वाली सभी रोडवेज बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी।
  • निजी बसें: रामपुर रोड और बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली सभी निजी इंटरसिटी सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आईटीआई तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी।
  • नैनीताल रोड: काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा, चम्बल पुल से उंचापुल चौराहा होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों की प्रतिमा लगाने की घोषणा

Exit mobile version