Government job 2021 | BNP (बैंक नोट प्रेस ) कंपनी भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी है । BNP ,bank note press का हिंदी नाम है, भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा, मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड । BNP , बैंक नोट प्रेस ने अपने देवास और नोएडा स्तिथि आफिस के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 135 पदों पर आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किए हैं।
विज्ञापन संख्या ( BNP/HR/08/2020) के अनुसार निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।| government job 2021
- जूनियर टेक्नीशियन -113 पद
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 18 पद
- सुपरवाइजर (it) – 01 पद
- वेलफेयर ऑफिसर -01 पद
- सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 01पद
- सुपरवाइजर इंक फैक्ट्री -01 पद
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक नोट प्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट http://bnpdewas.spmcil.com पर उपलब्ध online application form के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की प्रकिया 12 मई से 11 जून 2021 तक चलेगी। इछुक लोग इस बीच ऑनलाइन अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।आवेदन शुल्क 11 जून तक होंगे जमा।
आवेदन देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करें
यहाँ एक ध्यान देेंने योग्य पॉइंट है –
आवेदक भर्ती शुल्क के बारे में भली भांति बैंक नोट प्रेस की वेबसाइट http://bnpdewas.spmcil.com में अच्छे से देख लें। और अंतिम तिथि 11 जून तक जमा कर दे।
आवश्यक शैक्षिक योग्यता|आयु सीमा | Qualification for government job 2021
जूनियर टेक्नीशियन –
संबंधित ट्रेड में फूल टाइम ITI सर्टिफिकेट । आयु सीमा 25वर्ष
जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट –
न्यूनतम 55 % अंको के साथ स्नातक । अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग
सुपरवाइजर (it)-
IT कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / IIT
सुपरवाइजर इंक फैक्ट्री-
प्रिंट टेक्नोलॉजी या संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा
वेलफेयर ऑफिसर –
स्नातक और सोशल साइन्स में डिग्री या डिप्लोमा
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
न्यूनतम 55 % अंको के साथ स्नातक। अंग्रेजी और हिंदी में 90 शब्द प्रति मिनट की की आशुलेखन स्पीड। अंग्रेजी और हिंदी में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड।
Government job 2021
आवेदन कैसे करें।
नौकरी के लिए इछुक उम्मीदवार बैंक नोट प्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- आवेदन शुरू होने की तिथि -12 मई 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि -11 जून 2021
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -11 जून
- आशुलेखन एवं टाइपिंग टेस्ट की तिथि -जुलाई / अगस्त 2021
- लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि – जुलाई / अगस्त 2021
सभी आवेदकों से निवेदन है, कि bnp की वेबसाइट और विज्ञापन को अच्छी तरह से देख कर भरें।
क्या मोबाइल से ऑक्सीजन लेवल की जांच हो सकती है ? | Oxygen level checked by mobile